
जब अपने पिता Gemini Ganesan की बेटी से मिली Rekha, कहा- ऐसा कैसे हो सकता है? वो मेरे पिता थे
ABP News
When Gemini Ganesan Daughter met his Child Rekha: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जब तमिल सुपरस्टार और अपने पिता जेमिनी गणेशन की बेटी नारायणी से मिली थीं.
When Gemini Ganesan daughter met his child Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को इंडस्ट्री में सबसे मशहूर सितारों में से एक माना जाता है. हालांकि, एक स्टार बनने की उनकी जर्नी आसान नहीं थी. रेखा तमिल और तेलुगु एक्टर पेंटापडु पुष्पावल्ली और गणपति सुब्रमण्यम सरमा या रामासामी गणेशन की बेटी थीं, जिन्हें उनके प्रोफेशनल नाम जेमिनी गणेशन से ज्यादा जाना जाता है. जेमिनी गणेशन तमिल सिनेमा के तीन सबसे बड़े नामों में से एक थे, पहला एम जी रामचंद्रन और दूसरे थे शिवाजी गणेशन. जेमिनी गणेशन अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 1947 में फिल्म 'मिस मालिनी' से डेब्यू किया था.
More Related News