
जब अपनी शादी में अर्जुन बिजलानी घर पर ही भूल गए थे मंगलसूत्र, एक्टर ने खुद सुनाया मजेदार किस्सा
ABP News
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने पत्नी नेहा स्वामी संग रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया है. अब हाल ही में एक्टर अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए दिखाई दिए.
कई स्टार कपल्स की एंट्री ने स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी को काफी जबरदस्त बना दिया है. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे- विक्की जैन से लेकर भाग्श्री और हिमालय दसानी तक का नाम शामिल है. इस शो में कपल्स अपने प्यार और शादी की स्टोरी के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सभी को बताया है. आइए इसके बारे में जानते हैं. मालूम हो लंबे समय तक नेहा स्वामी को डेट करने के बाद अर्जुन बिजलानी ने साल 2013 में उनसे शादी कर ली. शादी के इतने साल बाद ही इस कपल की केमिस्ट्री लोगों के दिलों को जीत रही है.
दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम अयान बिजलानी है. अब इस कपल की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल हाल ही में स्मार्ट जोड़ी के अपकमिंग एपिसोड के एक क्लिप को आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस क्लिप में अर्जुन बिजलानी अपनी शादी का मजेदार किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन बताते हैं कि उनकी शादी इस्कॉन मंदिर में हुई थी, ढोल-नगाड़े खूब बज रहे थे. कुछ महिलाओं ने तभी इसे रुकवा दिया था और शोर ना मचाने की बात कही थी.