जब अनुष्का शर्मा आसपास नहीं होतीं तो कैसे बिहेव करते हैं विराट कोहली, टीममेट ने खोली पोल?
ABP News
टीममेट ने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के सामने अलग तरह से पेश आते हैं और जब वह आसपास नहीं होती हैं तो विराट अपने पुराने रंग में ही हो होते हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पॉवर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों ने दिसम्बर 2018 में इटली के टस्कनी में शादी की थी. शादी के बाद दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग के चर्चे हर जगह होते हैं और ये जहां भी जाते हैं सबकी नजरें इनपर ही टिक जाती हैं. विराट कई मौकों पर कह चुके हैं कि अनुष्का के आने से उनकी ज़िंदगी में काफी बदलाव आया है.
लाइफ के प्रति उनका नजरिया पूरी तरह बदल चुका है. पहले वह एंग्री यंग मैन हुआ करते थे जबकि अब वह काफी मैच्योर हो गए हैं हालांकि हाल ही में विराट के एक टीममेट ने काफी दिलचस्प खुलासा किया है. इस टीममेट ने बताया है कि विराट अनुष्का के सामने अलग तरह से पेश आते हैं और जब वह आसपास नहीं होती हैं तो विराट अपने पुराने रंग में ही हो होते हैं. इस टीम मेट का नाम प्रदीप सांगवान है जिन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विराट की कुछ फनी बातें शेयर कीं.