![जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का इस्तीफा, मार्कशीट घोटाला सामने आने के बाद छोड़ा पद](https://i.ndtvimg.com/i/2016-06/documents-fraud-generic_650x400_71466020776.jpg)
जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का इस्तीफा, मार्कशीट घोटाला सामने आने के बाद छोड़ा पद
NDTV India
एनडीटीवी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में नतीजों में हुए कथित गड़बड़ी का खुलासा किया था. चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी इन अनियमितताओं से नाराज़ थे.दरअसल, जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में मार्कशीट घोटाले के आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि यूनिवर्सिटी में उन छात्रों को भी पास कर दिया गया, जिन्होंने कभी परीक्षा ही नहीं दी.
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय जबलपुर (Jabalpur Medical Science University ) के कुलपति टी एन दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. एनडीटीवी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में नतीजों में हुए कथित गड़बड़ी का खुलासा किया था. चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी इन अनियमितताओं से नाराज़ थे.दरअसल, जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में मार्कशीट घोटाले के आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि यूनिवर्सिटी में उन छात्रों को भी पास कर दिया गया, जिन्होंने कभी परीक्षा ही नहीं दी.More Related News