जबलपुर में होगा ब्लैक फंगस की दवा का उत्पादन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
ABP News
मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के इलाज के लिए एंफोटेरेसिन-बी दवा का उत्पादन कर रही है. इसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया.
नई दिल्लीः भारत में अभी तक ब्लैक फंगस या म्यूकर माइकोसिस के तकरीबन 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरेसिन-बी के उत्पादन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरेसिन-बी के उत्पादन के लिए उद्घाटन होने के साथ ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरेसिन-बी का उत्पादन शुरू हो गया है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जब ब्लैक फंगस हुआ तब इस दवा का महत्व समझ में आया. अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. जबलपुर में इंजेक्शन बनेगा.'More Related News