जन्मदिन से एक दिन पहले सिरफिरे आशिक ने किशोरी पर किया कुल्हाड़ी से वार, हमला करने की पहले ही दे चुका था धमकी
ABP News
साउथ मोती बाग इलाके में दिनदहाड़े एक सिरफिरे आशिक ने 16 साल की किशोरी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरे राह एक किशोरी पर जानलेवा हमला किया गया है. साउथ मोती बाग इलाके में दिनदहाड़े एक सिरफिरे आशिक ने 16 साल की किशोरी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल किशोरी को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है. 13 जुलाई को किशोरी का जन्मदिन भी है. पुलिस और क्राइम टीम मौका-ए-वारदात से सबूत एकत्र करने में जुटी है. इलाके को कॉर्डन ऑफ कर मिट्टी से खून के नमूने भी उठाए गए हैं. साथ ही कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी मौके से हासिल कर ली है. इस मामले पर किशोरी की चचेरी बहन का कहना है कि दोपहर 1:30 बजे किशोरी अपने घर से मार्केट जाने के लिए निकली थी. जब कॉलोनी के गेट के नजदीक पहुंची तो उस पर किसी ने हमला कर दिया.More Related News