जन्मदिन विशेष: 'वंदे मातरम' के रचयिता बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की 183वीं जयंती आज, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि
ABP News
राष्ट्रीय-गीत 'वंदे मातरम' के रचयिता बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की आज 183वीं जयंती है. इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रेल मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भारत के राष्ट्रीय-गीत 'वंदे मातरम' के रचयिता बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की आज 183वीं जयंती है. बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार और कवि होने के साथ साथ बंकिम चंद्र पत्रकार भी थे. प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंद मठ’ लिखने वाले बंकिम चंद्र 'साहित्य सम्राट' के नाम से भी मशहूर थे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.More Related News