
जन्मदिन पर सीधे पीएम मोदी को दें बधाई, ये है तरीका
Zee News
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर आप भी सीधे बधाई दे सकते हैं. आप उन तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं. इस रिपोर्ट में आपको इसके तरीके बताते हैं.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हर कोई उन्हें बधाई संदेश देना चाहता है. लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके उन्हें बधाई देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप पीएम मोदी को उनके बर्थडे पर सीधे बधाई संदेश दे सकेंगे. उन तक आपका संदेश आसानी से पहुंच जाएगा और इसका तरीका भी बेहद आसान है.
पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने का अनूठा तरीका पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर इस साल नमो ऐप (Namo App) का एक नया मॉड्यूल लॉन्च होने जा रहा है, इसका नाम 'सेवा का उपहार' नाम रखा गया है. इसके जरिए देश का कोई भी नागरिक उन्हें अपना संदेश भेज सकेगा. इस ऐप के जरिए आपका मैसेज पीएम मोदी तक सीधे पहुंच जाएगा.