जन्मदिन पर पूर्व विधायक की मौत, दिवंगत पिता की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए तोड़ा दम
Zee News
DMK के पूर्व विधायक वीरापंडी ए राजा का निधन हो गया. अपने जन्मदिन के दिन ही उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना के वक्त वे अपने पिता की तस्वीर पर माला चढ़ा रहे थे.
कोयंबटूर: द्रमुक के पूर्व विधायक वीरापंडी ए राजा (Veerapandi A. Raja) का शनिवार को उनके 59वें जन्मदिन पर सलेम में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उस समय निधन हो गया जब वह अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापंडी ए अरुमुगम (Veerapandy S. Arumugam) की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे.
उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजा अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अनकॉन्शियस हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजा 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वह तब सलेम जिले में पार्टी की चुनाव समिति के सचिव थे. वह 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे.