
जनसंख्या नीति से चीन जैसा नुकसान या देश के रोजगार-संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल, जानिए विशेषज्ञों की राय
NDTV India
आलोचकों का कहना है कि इससे महिला-पुरुष अनुपात (Sex Ratio) गिरेगा, गर्भपात के मामले बढ़ेंगे. सस्ती कामगार आबादी के तौर पर अर्थव्यवस्था में जो लाभ हमें मिल रहा है, वो खत्म हो जाएगा. हमें चीन जैसे नतीजे झेलने पड़ेंगे. जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Policy) नीति के समर्थकों का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल व रोजगार देने के लिए यह जरूरी है
उत्तर प्रदेश की नई जनसंख्या नीति(Uttar Pradesh Two Child Policy) को लेकर राजनीतिक मतभेद के सुर तो उभर कर आए ही हैं, साथ ही विशेषज्ञों की राय भी इस पर अलग-अलग है. आलोचकों का कहना है कि ऐसी जनसंख्या नीति या कानून लाया जाता है तो देश में महिला-पुरुष अनुपात (Sex Ratio) गिरेगा, गैरकानूनी गर्भपात के मामले बढ़ेंगे और बड़े और सस्ती कामगार आबादी के तौर पर अर्थव्यवस्था में जो लाभ हमें मिल रहा है, वो छिन जाएगा. वहीं जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Policy) नीति के पक्ष में विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के संसाधनों को बेहतर तरीके से पहुंचाने और रोजगार की चुनौती को पूरा करने के लिए ऐसी नीतियों की लंबे समय से दरकार है.More Related News