
जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव को मुसलमानों से जोड़ना कितना सही?
BBC
उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नीति 2021-2030 लेकर आई है. इसमें दो अधिक बच्चे होने पर कई सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रस्ताव रखा गया है.
बात 15 अगस्त 2019 की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल क़िले से भाषण दे रहे थे. वहाँ जनसंख्या विस्फोट पर बोलते हुए उन्होंने छोटे परिवार को सीधे देश भक्ति से जोड़ा. उन्होंने कहा था, "हमारे यहाँ बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. ये हमारे लिए, हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अनेक नए संकट पैदा करता है. हमारे देश में आज भी स्वयं प्रेरणा से एक छोटा वर्ग परिवार को सीमित करके अपना भी भला करता है और देश का भी भला करने में बहुत बड़ा योगदान देता है. ये सब सम्मान के अधिकारी हैं, आदर के अधिकारी हैं. छोटा परिवार रख कर भी वो देश भक्ति को ही प्रकट करते हैं." प्रधानमंत्री मोदी के इसी भाषण से प्रेरित और उत्साहित होकर उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नीति 2021-2030 लेकर आई. इसमें साफ़ कहा गया है कि उत्तर प्रदेश को ज़रूरत पड़ी, तो इस पर क़ानून भी लाया जा सकता है. उस क़ानून का मसौदा (उत्तर प्रदेश पॉपुलेशन कंट्रोल, स्टेबलाइज़ेशन एंड वेलफ़ेयर बिल) राज्य के विधि आयोग ने तैयार भी कर लिया है. स्टोरी: सरोज सिंह आवाज़: गुरप्रीत सैनी वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमारMore Related News