जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार की 'थ्योरी' से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी असहमत, कहा- पुरुषों का जागरूक होना जरूरी
ABP News
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ' अक्सर देखा गया है कि बेटे की चाहत में पति और ससुराल वाले महिला पर अधिक बच्चे पैदा करने का दबाव बनाते हैं, जिससे परिवार का आकार बड़ा होता जाता है.'
पटना: "जनसंख्या नियंत्रण के लिए अगर सिर्फ कानून बनाकर उसका उपाय करेंगे तो ये संभव नहीं है. आप चीन का उदाहरण देख लीजिए. वहां एक से दो बच्चों को लेकर निर्णय लिया गया, अब देखिए वहां क्या हो रहा है. सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं जब पूरी तौर पर शिक्षित और जागरूक होंगी तो अपने आप प्रजनन दर घट जाएगा." ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर किए सवाल के जवाब कही हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री के इस थ्योरी से उन्हीं की कैबिनेट की मंत्री और बिहार की महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहमत नहीं हैं. युद्धस्तर पर करने की काम आवश्यकताMore Related News