जनसंख्या नियंत्रण के लिए यूपी सरकार तैयार कर रही है कानूनी मसौदा, महंत नरेंद्र गिरि ने कही बड़ी बात
ABP News
महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि अगर जनसंख्या वृद्धि को कानून लाकर रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने योगी सरकार की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार किए जा रहे कानूनी मसौदे का समर्थन किया है.
प्रयागराज: साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने योगी सरकार की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार किए जा रहे कानूनी मसौदे का पुरजोर समर्थन किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है साधु-संत पहले से ही ये मांग करते आए हैं कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए अगर हिंदु दो बच्चे पैदा करते हैं, तो मुसलमान भी दो ही बच्चे पैदा करें. बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता हैमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को कानून लाकर रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता है. उन्होंने कहा है कि देश में मुसलमानों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाएगी हिंदुओं का देश में रहना मुश्किल हो जाएगा. महंत नरेंद्र गिरी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे भी देश में आस्था और वफादारी रखते हुए दो बच्चे ही पैदा करें.More Related News