
जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर नीतीश कुमार को बीजेपी सांसद की सलाह, कहा- जागरूकता के साथ ही कड़े कानून की दरकार
ABP News
राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को भी समझना चाहिए कि सालों से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चर्चा और समझने समझाने का काम ही चल रहा है. लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हुआ.
नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण नीति और कानून को लेकर एनडीए में भी अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून से ज्यादा लोगों को जागरूक कर जनसंख्या नियंत्रण करने की बात पर जोर दिया तो अब बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को सलाह दे रहे हैं कि नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान पिछले चार दशकों से चल रहा है लेकिन कुछ खास असर नहीं हुआ. लिहाजा आज की तारीख में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून की जरूरत है जिससे कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके. राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को भी समझना चाहिए कि सालों से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चर्चा और समझने समझाने का काम ही चल रहा है. लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हुआ. लिहाजा जरूरी है कि अब इसको लेकर अब कानून बनाया जाए. राकेश सिन्हा का कहना है कि इस मुद्दे पर उन्होंने संसद में प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किया है जिस पर मानसून सत्र के दौरान चर्चा हो सकती है. इस प्राइवेट मेंबर बिल में राकेश सिन्हा के मुताबिक उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अगर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होता है तो उसके कठोर यानी सजा वाले हिस्से को लागू करने से पहले 18 महीने का वक्त दिया जाए और इस दौरान लोगों को समझने समझाने का काम हो जाएगा.More Related News