
जनसंख्या नियंत्रण कानून कैसा होगा, किसे मिलेंगी सुविधाएं, राज्य विधि आयोग के चेयरमैन ने कही बड़ी बात
ABP News
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी जोरो पर चल रही है. इस बीच राज्य विधि आयोग के चेयरमैन एएन मित्तल ने इस कानून के तमाम प्रस्तावित प्रावधानों पर खुलकर बात की.
UP Population control Act: उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में है. इसको लेकर राज्य विधि आयोग ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है और उस ड्राफ्ट को वेबसाइट पर डाल कर 19 जुलाई तक उस पर नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं. उसके बाद ये ड्राफ्ट सरकार के पास भेज दिया जाएगा. उस ड्राफ्ट को लेकर राज्य विधि आयोग के चेयरमैन ए एन मित्तल से बात की. बता दें कि, एएन मित्तल अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं. जनता के सुझाव मांगे गयेMore Related News