
जनवरी 2022 में महिंद्रा ने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 37% की गिरावट देखी, निर्यात 25% बढ़ा
NDTV India
जनवरी 2022 में, महिंद्रा ने भारत में 21,162 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री की तुलना में 37 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि,जनवरी 2021में निर्यात 1,520 ट्रैक्टरों का रहा, जिसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई
महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने जनवरी 2022 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए है. पिछले महीने कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 22,682 वहनों की रही, जो जनवरी 2021 में बेचे गए 34,778 ट्रैक्टरों की तुलना में इसमें 35% की गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के लिए, जनवरी 2022 में, महिंद्रा ने भारत में 21,162 ट्रैक्टर बेचे, जिसमें पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 33,562 ट्रैक्टरों की तुलना में 37 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है. निर्यात बिक्री ने महिंद्रा के लिए ज्यादातर काले बादल की स्थिति को चांदी की परत में बदल दिया. जनवरी 2021 में निर्यात किए गए 1,216 ट्रैक्टरों की तुलना में पिछले महीने कंपनी ने भारत से 1,520 ट्रैक्टरों का निर्यात किया, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि को दिखता है.