जनवरी-मार्च में रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेश दोगुना हुआ, बढ़कर 1.1 अरब डॉलर पर आया
ABP News
Real Estate Investment increased: जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में हुए निवेश का करीब 95 फीसदी दफ्तर, रिटेल और औद्योगिक के साथ लॉजिस्टिक सेगमेंट में गया है.
Real Estate Investment increased: जनवरी-मार्च तिमाही में कोविड महामारी की तीसरी लहर से उबरने के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश दोगुना होकर 1.1 अरब डॉलर (करीब 8,375 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया. संपत्ति सलाहकार फर्म कोलियर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि एक साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 50 करोड़ डॉलर था, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह एक अरब डॉलर रहा था.
एक साल पहले की तुलना में दोगुना हुआ निवेशकोलियर्स इंडिया ने एक बयान में कहा, "भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश कैलेंडर वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 1.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है. महामारी की तीसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने और निवेश धारणा सुधरने से रियल एस्टेट में निवेश बढ़ा है."