जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय कंपनियों का शानदार प्रदर्शन, सौदे बढ़कर 13.3 अरब डॉलर रहे- रिपोर्ट
ABP News
महामारी के बाद दिक्कतों और अन्य अनिश्चितताओं के बावजूद में कंपनियां मजबूत अर्थव्यवस्था की संभावनाओं को लेकर आशान्वित हैं और समीक्षाधीन तिमाही में 3.9 अरब डॉलर के 167 विलय और अधिग्रहण सौदे हुए.
Indian Companies Contract: भारतीय कंपनियों के ‘सौदे’ जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 13.3 अरब डॉलर पर पहुंच गए. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से सौदों में इजाफा हुआ. सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में भारतीय कंपनियों ने 13.3 अरब डॉलर के 608 सौदे किए. पिछले साल समान अवधि में 12.1 अरब डॉलर 408 सौदे हुए थे.
पिछली तिमाही के मुकाबले आई गिरावटहालांकि, इससे पिछली यानी दिसंबर तिमाही से तुलना की जाए, तो मात्रा के हिसाब से सौदों में नौ फीसदी और मूल्य के लिहाज से 27 फीसदी की गिरावट आई.