
जनरल बिपिन रावत के बाद अगला सीडीएस कौन? आख़िर ये कैसे तय होगा?
BBC
सीडीएस के पद पर रहते हुए जनरल बिपिन रावत रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार थे. उनके जाने से सीडीएस के साथ-साथ दो और पद रिक्त हो गए हैं. बड़ा सवाल ये कि अब उनकी जगह कौन लेगा, ये कैसे तय होगा?
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ (सीडीएस) थे.
मार्च 2023 तक सीडीएस के तौर पर उनका कार्यकाल था.
बुधवार शाम को जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत की आधिकारिक पुष्टि के ठीक बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई गई थी.
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में हेलीकाप्टर हादसे पर सेना प्रमुख ने सभी को ताज़ा स्थिति से अवगत कराया. इस बैठक के ख़त्म होने के साथ ही जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा शुरू हो गई.
भारत के अगले सीडीएस कौन होंगे, कब तक उनके नाम का एलान होगा, पूर्णकालिक होंगे या फिर अगले एक साल के लिए - इस बारे में भारत सरकार की तरफ़ से कोई जानकारी नहीं आई है.