
जनरल बिपिन रावत की मौत पर क्या बोले पाकिस्तान के लोग और सरकार
BBC
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से लेकर तमाम आम लोगों ने भी जनरल रावत के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पाकिस्तान सेना के उच्च अधिकारियों ने भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त किया है.
कल तमिलनाडु में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोग एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता बाबर इफ़्तिख़ार ने ट्वीट में लिखा, "ज्वांइट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी के चेयरमैन जनरल नदीम रज़ा और सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा, जरनल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई त्रासद मौत पर शोक व्यक्त करते हैं."
इसके साथ ही पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख अधिकारी एयर चीफ़ मार्शल ज़हीर अहम बाबर सिधू एनआई(एम) ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 11 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है.