
जनरल बाजवा का बड़ा बयान- पाक-चीन की बढ़ती साझेदारी को क्षेत्रीय शांति के लिए बताया अहम
ABP News
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी का महत्व बढ़ गया है.
इस्लामाबाद: बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है. ये कहना है पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का. गुरुवार को उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सेना 'एकजुट' होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर बोल रहे थे. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का बयानMore Related News