
जनता चाहती है कि संसद में जनहित के मुद्दे उठें, पर विपक्ष भाग रहा : अनुराग ठाकुर
NDTV India
Parliament Monsoon Session News : अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा, मंत्री सदन में बयान देने लगता है को उसके हाथ से काग़ज़ छीन कर फाड़ दिया जाता है. मैं राहुल गांधी और सोनिया जी से पूछना चाहता हूं कि क्या नेहरू जी, इंदिरा जी के समय विपक्ष की ऐसी भूमिका थी? हम चर्चा का स्वागत करते हैं लेकिन ऐसी घटनाओं की हम निंदा करते हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामे को लेकर विपक्षी दलों को घेरा है. बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा, इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता को संसद सत्र का इंतज़ार रहता है ताकि उनके मुद्दे संसद में उठें.आज 18 प्रश्नों के उत्तर दिए गए. कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा किया औऱ सदन की मर्यादा भंग की. दरअसल, संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक एक भी दिन संसद का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चल सका है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मुद्दे, महंगाई और किसान आंदोलन पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है और कामकाज रोककर तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है.More Related News