![जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा, फरवरी के मुकाबले कोरोना के मामलो में 5 गुना तक उछाल से फिर चिंता](https://c.ndtvimg.com/2020-03/279s609g_janta-curfew-_625x300_22_March_20.jpg)
जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा, फरवरी के मुकाबले कोरोना के मामलो में 5 गुना तक उछाल से फिर चिंता
NDTV India
Corona Virus One Year India :संक्रमण मामले सितंबर 2020 में महीने के 17वें दिन 97,894 मामले आए. लेकिन 1 फरवरी को यह गिरकर 8 हजार तक गिर गए, मगर कोरोना वायरस के फिर बढ़ती रफ्तार से 22 मार्च 2021 को 46 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए.
कोरोना वायरस की आहट के बीच आज ही के दिन 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू (Janata curfew) देश में लगाया गया था. मार्च आते-आते कोरोना के मामलों में दोबारा ऊंचे होते ग्राफ ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.हालांकि देश में कोरोना के बढ़ते टीकाकरण और महामारी से मुकाबले के चाकचौबंद संसाधनों के कारण इस बार हम ज्यादा तैयार दिख रहे हैं.More Related News