जनता और अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय पर जोर, अधिकारी पूरी जानकारी से रहें अपडेट: तीरथ सिंह रावत
ABP News
गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए दृढ इच्छाशक्ति से काम करना होगा.
गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए दृढ इच्छाशक्ति से काम करना होगा. उन्होंने योजनाओं के निर्माण में बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई. सांसद रावत रुद्रप्रयाग के विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बतौर अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने गत बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुपालन की स्थिति जानी और मौजूदा समय में गतिमान विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा-परिचर्चा की. अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए सांसद ने कहा कि अधिकारियों को पल्लू झाड़ने की आदत त्यागनी होगी. स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि गरीब और असहाय पीड़ितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव जागृत होना चाहिए.More Related News