
जदयू को केंद्र सरकार में सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए: पार्टी अध्यक्ष
The Wire
केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने यह बयान दिया है. इससे पहले मई 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए जदयू ने समानुपातिक भागीदारी की मांग की थी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में एनडीए के भागीदारों को ‘सम्मानित’ हिस्सा मिलना चाहिए. केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस संबंध में बयान दिया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में जदयू दूसरा सबसे बड़ा घटक है. इस साल की शुरुआत में अपने कार्यकाल की समाप्ति से कुछ पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पार्टी के शीर्ष पद को छोड़ने के बाद सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. एक सवाल के जवाब में सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे भी केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पता चला है. हम एनडीए का हिस्सा हैं…(केंद्र में नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार में) सभी घटक सम्मानित हिस्से के हकदार हैं.’More Related News