जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी के बाद की इस खिलाड़ी की तारीफ, बताया किसके साथ बल्लेबाजी में आता है मजा
ABP News
रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के बाद अश्विन और पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी.
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. भारत के बड़े स्कोर के पीछ रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की.
ऑलराउंडर जडेजा ने कहा, ''काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कल ऋषभ वास्तव में अच्छा खेल रहा था, वह गेंदबाजों को आगे ले जा रहा था, इसलिए मैं सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रहकर उसकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था.मैं बस अपना समय ले रहा था और बीच में बहुत शांत होने के कारण, मैं और ऋषभ एक साझेदारी बनाने की बात कर रहे थे और ऐश के साथ भी इसी तरह की बातचीत हुई.''