
जज की मौत के मामले में वीडियो किया था वायरल, पाथरडीह का पीएसआई सस्पेंड, थानेदार भी नपा
NDTV India
28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो की टक्कर से उनकी मौत का मामला सामने आया था. झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके चालक को धर दबोचा था.
जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने घटना का वीडियो वायरल करने पर पीएसआई आदर्श कुमार और ऑटो चोरी का केस देर से दर्जकरने पर पाथरडीह थानेदार उमेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. पाथरडीह थाने में 28 जुलाई को ऑटो चोरी के केस के लिए आवेदन दिया गया था. ये वही ऑटो है जिससे जज को टक्कर मारी गई थी. घटना के 24 घंटे बाद पाथरडीह पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था जिस पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई थी. एसआईटी ने मामले की जांच की और धनबाद थाना के पीएसआई आदर्श कुमार को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई जांच की भी अनुशंसा कर दी है. हालांकि जब तक सीबीआई अपने हाथ में जांच नहीं लेती तब तक एसआईटी केस की जांच करती रहेगी.More Related News