
जज की मौत : ऑटो का मालिक हुआ फरार, डकैती के आरोप में जा चुका है जेल, पिता को पुलिस ने लिया हिरासत में
NDTV India
पुलिस ने जानकारी दी कि रामदेव का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ डकैती समेत कई आरोप दर्ज हैं. वह डकैती के आरोप में जेल भी जा चुका है. साथ ही उस पर पत्थरमार गिरोह का सरगना होने का भी आरोप है.
धनबाद (Dhanbad) में एडीजे उत्तम आनंद की पीछे टक्कर मारने में जिस ऑटो का इस्तेमाल हुआ, उसकी मालकिन का पति रामदेव फरार है. पुलिस ने बुधवार से गुरुवार तक कई बार उसकी तलाश में घर में छापा मारा. रामदेव तो नहीं मिला इसलिए उनके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जब उसका ऑटो चोरी हुआ था उसने केस भी दर्ज नहीं करवाया. गुरुवार को 10 बजे उसने पत्नी और बेटे को केस दर्ज करवाने भेजा. जबकि ऑटो से वारदात को अंजाम बुधवार सुबह दिया गया. पत्नी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह ही उनका ऑटो चोरी हुआ, क्योंकि जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो ऑटो घर के बाहर नहीं खड़ा था. पुलिस ने जानकारी दी कि रामदेव का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ डकैती समेत कई आरोप दर्ज हैं. वह डकैती के आरोप में जेल भी जा चुका है. साथ ही उस पर पत्थरमार गिरोह का सरगना होने का भी आरोप है. रामदेव के जिस ऑटो के जरिए जज की जान ली गई उसे रामदेव ने 3 महीने पहले खरीदा था.More Related News