
जजों-वकीलों के वैक्सीनेशन को लेकर दाखिल याचिकाओं पर खुद सुनवाई करेगा SC, दिल्ली HC से केस ट्रांसफर
NDTV India
कानूनी बिरादरी को वैक्सीनेशन वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को कोर्ट ने हाईकोर्ट्स में लंबित अपनी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार लगा सकते हैं.
कानूनी बिरादरी को कोरोना वैक्सीन के लिए शामिल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान मामले को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है. गुरुवार को हुई सुनवाई में CJI एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमणियन की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के सुनवाई करने पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है, वहीं कोर्ट ने कंपनियों को इजाजत दी है कि वो दूसरे हाईकोर्ट में लंबित मामलों की सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार लगा सकते हैं.More Related News