
जग्गू दादा ने बजाई बांसुरी, लोगों को याद आए पुराने दिन
Zee News
Jackie Shroff Viral Video: जग्गू दादा के दीवानों के लिए एक खास वीडियो है. इस वीडियो में जग्गू दादा ने बांसुरी पर बड़े प्यार उंगलियां फेरी. ऐसे में सुरों से ऐसा समा बांधा कि हर किसी की निगाहें उन पर ही थम कर रह गईं.
Jackie Shroff flute: जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ का बॉलीवुड में काफी दबदबा है. उनकी टपोरी भाषा और ओपन नेचर लोगों को काफी पसंद है. ऐसे में जग्गू दादा ने एख बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. इस बार अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपने संगीत से जैकी श्रॉफ ने लोगों की धड़कनों पर कुछ देर के लिए लगाम कस ली. ऐसे में उनकी बांसुरी सुन गोपियां तो गोपियां ग्वाले भी उनके फैन हो गए.
जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' जिसमें उनके अपॉजिट मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. फिल्म ने जैकी के करियर को एक नया मोड़ दिया. ऐसे में फिल्म में एक्टर ने एक सीन में बेहद कमाल की बांसुरी बजाई थी बाद में इसी धुन को टाइगर श्रॉफ की आइकॉनिक 'हीरोपंती' ने 'मेरे नाल तू व्हिसल बजा' में सुना गया था.