
जगुआर ने भारत में शुरू की एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक वेरिएंट की बुकिंग
NDTV India
एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक को ड्राइवर केंद्रित केबिन मिला है जो काफी लग्ज़री है, इसमें 12-वे अडजस्टमेंट वाली स्लिमलाइन परफॉर्मेंस सीट्स शामिल की गई हैं.
जगुआर इंडिया ने नई एफ-टाइप के आर-डायनामिक ब्लैक एडिशन की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है. नाम के मुताबिक जगुआर एफ-टाइप को पूरी तरह ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले 20-इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार को तीन खास रंगों के विकल्प भी दिए गए हैं जिनमें सेंटोरिनी ब्लैक, आइगर ग्रे और फीरेंसे रैड आते हैं. एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक को ड्राइवर पर केंद्रित केबिन मिला है जो काफी लग्ज़री है, इसमें 12-वे अडजस्टमेंट वाली स्लिमलाइन परफॉर्मेंस सीट्स शामिल की गई हैं जिन्हें विन्ज़र लैदर से ढंका गया है.More Related News