![जगुआर आई-पेस ब्लैक एडिशन पहली बार दिखाया गया](https://c.ndtvimg.com/2021-04/h7abcb4o_jaguar-ipace_625x300_21_April_21.jpg)
जगुआर आई-पेस ब्लैक एडिशन पहली बार दिखाया गया
NDTV India
कार में काले रंग की ग्रिल, मिरर कैप, विंडो सराउंड और रियर बैज दिए गए हैं, जबकि 20-इंच, पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स को भी ग्लॉस ब्लैक लुक मिला है.
जगुआर ने आई-पेस इलेक्ट्रिक के एसई और एचएसई वेरिएंट में एक नया ब्लैक एडिशन भी जोड़ दिया है. कार में काले रंग की ग्रिल, मिरर कैप, विंडो सराउंड और रियर बैज ग्लॉसी फिनिश में दिए गए हैं, जबकि 20-इंच, पांच-स्पोक के अलॉय व्हील्स को भी ग्लॉस ब्लैक लुक मिला है. ब्लैक बैज एडिशन कार के उन सभी रंगों के साथ उपलब्ध है जो आप आमतौर पर जगुआर आई-पेस पर देखते हैं. कैबिन में एबनी लेदर स्पोर्ट्स सीट्स मेल खाते हुए हेडलाइनर के साथ दी गई हैं और केबिन ट्रिम ग्लॉस ब्लैक में दिया गया है. एक पैनोरमिक सनरूफ और प्राइवेसी ग्लास भी पैकेज का हिस्सा हैं.More Related News