जगतगुरु परमहंस आचार्य नें महापौर को सौंपा ज्ञापन, मांस और मदिरा की बिक्री पर लगाई रोक की मांग
ABP News
अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर मांस, अंडा और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए परमहंस दास काफी लंबे समय से आंदोलित हैं. उन्होंने महापौर को ज्ञापन सौंपा है.
Ayodhya 14 Kosi Parikrama: 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर अंडा, मांस और मदिरा पर रोक लगाने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के परमहंस आचार्य ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मुलाकात की है. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर अंडा, मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा मामला परमहंस दास ने कहा अयोध्या हिंसा मुक्त क्षेत्र होने के कारण ही इसे अवध क्षेत्र कहा जाता है. यही नहीं आध्यात्मिक नगरी होने के कारण दूर दराज से लोग यहां दर्शन-पूजन और परिक्रमा करने आते हैं. इसलिए 14 कोस की परिधि में अंडा, मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए. वहीं, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इस मामले को बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.More Related News