
जंबो पिज़्ज़ा के स्लाइस एक के ऊपर एक रखकर क्यों खाती हैं Kareena Kapoor, देखें वीडियो
ABP News
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका फूडी साइड देखने को मिल रहा है. वीडियो में करीना एक जंबो साइज्ड पिज़्ज़ा देख काफी खुश हो जाती हैं.
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने मेटरनिटी ब्रेक के बाद वापस शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उन्हें मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया जहां वह किसी शूट के सिलसिले में पहुंची थीं. इस बीच करीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका फूडी साइड देखने को मिल रहा है. वीडियो में करीना एक जंबो साइज्ड पिज़्ज़ा देख काफी खुश हो जाती हैं. वह इसे खाने ही वाली रहती हैं कि अचानक रुक जाती हैं. करीना को एक शरारत सूझती है और वह बड़े से पिज़्ज़ा के स्लाइस के ऊपर एक और पिज़्ज़ा स्लाइस रख लेती हैं और फिर उसे बड़े ही चाव से खाती नज़र आती हैं. A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)More Related News