जंतर-मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी: BJP प्रवक्ता समेत 5 से पूछताछ, थोड़ी देर में हो सकती है गिरफ्तारी
NDTV India
दिल्ली के जंतर-मंतर पर अश्विनी उपाध्याय के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र, आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं. पुलिस इस मामले में एक्शन ले रही है. समुदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.
दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी और भड़काऊ टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है. मुस्लिम विरोधी नारे लगाने वालों में बीजेपी प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय (Ashwani Upadhyay) का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अश्वनी उपाध्याय समेत 5 लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. थोड़ी देर में गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि जंतर-मंतर पर अश्विनी उपाध्याय के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी.More Related News