![जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/bf0a75024ecacba9a7ea77d131963b1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार
ABP News
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो के सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली: जंतर-मंतर के पास भड़काऊ नारेबाजी मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने देर रात एडवोकेट और बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को हिरासत में लिया था. उनपर प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी का आरोप है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया है. 'भारत जोड़ो आंदोलन' की ओर से रविवार को जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.More Related News