![जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी: अश्विनी उपाध्याय को 1 दिन में मिली जमानत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F2c8be920-48ad-475e-b12f-41f397baf19a%2Fthequint_2021_08_418de9db_50ed_4977_96fa_3b5ffc322c04_E8Q9wXxVEAIZm0R.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी: अश्विनी उपाध्याय को 1 दिन में मिली जमानत
The Quint
Ashwini Upadhyay|
दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी को लेकर गिरफ्तार हुए बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को कोर्ट से जमानत मिल गई है. पुलिस ने इस मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने मंगलवार 10 अगस्त को इनमें से चार लोगों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अश्विनी उपाध्याय भी इनमें शामिल थे. वहीं दो लोगों को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था.पुलिस ने मांगी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासतबता दें कि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अश्विनी उपाध्याय और बाकी लोगों के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने दो ही दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें भेजा. अब अश्विनी उपाध्याय को न्यायिक हिरासत पूरी होने से पहले ही जमानत मिल गई है. उनका कहना था कि इस पूरे मामले से वो अनजान थे और उनके जाने के बाद ही ऐसी नारेबाजी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 11 Aug 2021, 7:53 PM IST...More Related News