
जंतर मंतर पर जख्मी लोकतंतर,भीड़ क्यों रिपोर्टर से बोली - बोल जय श्री राम?
The Quint
National Dastak reporter attacked: जंतर मंतर पर पीड़ित पत्रकार अनमोल प्रीतम से खास बातचीत. Anmol pritam forced to say Jai Shri Ram at jantar mantar near Ashwini upadhyay protest. Quint interviews the reporter Anmol Pritam.
वीडियो प्रोड्यूसर / एडिटर: कनिष्क दांगीवेबसाइट नेशनल दस्तक के पत्रकार अनमोल प्रीतम (Anmol Pritam) से जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा गया. उन्हें धमकी दी गई. उन्हें बेइज्जत किया गया. ये सब उस जंतर मंतर पर हुआ जो हाई सिक्योरिटी जोन है. जहां पुलिस का पूरा पहरा रहता है. लेकिन फिर ये भीड़ अनमोल को काफी देर तक प्रताड़ित करती रही. अनमोल यहां 8 अगस्त को बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) के बुलाए प्रदर्शन को कवर करने आए थे. मौका-ए-वारदात पर कैसे सूरत बिगड़ी ये क्विंट ने अनमोल से विस्तार पूर्वक पूछा.ADVERTISEMENTद क्विंट से अनमोल ने बताया -''जैसे ही मैं उनसे बातचीत करना शुरू किया, उन्हीं लोगों में से सवाल आया कि देश की सबसे बड़ी समस्या रोहिंग्या मुसलमान हैं. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि सात साल से देश में बीजेपी की सरकार है, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो आप लोग उनसे क्यों नहीं पूछते. अगर रोहिंग्या मुसलमान देश में इतनी बड़ी समस्या हैं तो उनसे पूछिए कि हल क्या निकाला जा रहा है, और अब तक समाधान क्यों नहीं निकाला गया.ADVERTISEMENTजय श्रीराम का नारा लगवाने के लिए जोर-जबरदस्तीजय श्री राम का नारे की नौबत क्यों आई इसके बारे में अनमोल ने बताया- ''उसमें से अचानक एक लड़का चिल्लाकर आया और मुझे प्वाइंट आउट करके बोला कि यह एक जिहादी चैनल है. इस चैनल के लोग राम से नफरत करते हैं, हिन्दुओं से नफरत करते हैं और ये लोग वंदे मातरम से नफरत करते हैं, ये लोग भारत माता की जय से नफरत करते हैं और लोग मोदी-योगी से नफरत करते हैं...इस तरह की चीजें बोल रहा था. उसके बाद वहां पर मेरे आस-पास खड़े 8-10 लोग जोर देने लगे कि तुम जय श्रीराम का नारा लगाओ. मैंने उन लोगों को समझाना चाहा कि हम लोग बातचीत कर सकते हैं इस तरह से हिंसक होना ठीक नहीं है.''ADVERTISEMENTगरीबी और बेरोजगारी के सवाल पर ज्यादा भड़की भीड़इसके आगे अनमोल प्रीतम बताते हैं कि स्थिति कुछ संभली. लेकिन फिर उनके एक सवाल से भीड़ एकदम से उखड़ गई. ''उसके बाद मैंने एक छोटा सा सवाल कर दिया कि देश में प्रधानमंत्री मोदी खुद लोगों को अनाज बांट रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में गरीबी और भुखमरी है. ऐसे वक्त में आप लोग गरीबी और बेरोजगारी से लड़ने के बजाय इन सभी मुद्दों पर क्यों बात कर रहे हैं जो खाए-अघाए और ...More Related News