
जंतर-मंतर पर किसान संसद का आज दूसरा दिन, दिल्ली पुलिस ने किए हुए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
NDTV India
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि संसद का मानसून सत्र यदि 13 अगस्त को समाप्त होगा तो जंतर-मंतर पर उनका विरोध-प्रदर्शन भी 13 अगस्त तक जारी रहेगा. हालांकि उपराज्यपाल ने 9 अगस्त तक ही धरने की अनुमति दी है.
दिल्ली में जंतर-मंतर के पास किसानों (Farmers Protest) ने मॉनसून सत्र (Monsoon session) के समानांतर किसान संसद शुरू कर दी है. आज इसका दूसरा दिन है और 200 किसान जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. दिल्ली पुलिस की चार बसों से किसानों सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर लाईं. इससे पहले गुरुवार को किसान नेता योगेंद्र यादव ने एनडीटीवी को कहा था कि सभी किसान बारी-बारी से अपनी बात किसान संसद में रख रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचने में देरी करा दी और किसानों को 2.5 घंटे तक घुमाती रही. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक किसानों की संसद चलेगी. किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन करेंगे.More Related News