जंतर-मंतर पर कल 200 किसानों के प्रदर्शन के लिए दिल्ली सरकार ने दी इजाजत, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ने किया प्रदर्शनस्थल का दौरा
ABP News
दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी (क्राइम) सतीश गोलचा और ज्वाइंट सीपी जसपाल सिंह ने जंतर-मंतर का दौरा किया है, जहां पर कल किसानों का प्रदर्शन होना है.
तीन नए कृषि कानूनों पर कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए किसानों को केजरीवाल सरकार ने बुधवार को इजाजत दे दी. सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके साथ ही, दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने भी जंतर मंतर पर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. इसमें अधिकतम 200 लोग हिस्सा ले पाएंगे और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इधर, दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी (क्राइम) सतीश गोलचा और ज्वाइंट सीपी जसपाल सिंह ने बुधवार को जंतर-मंतर का दौरा किया है, जहां पर कल किसानों का प्रदर्शन होना है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने किसानों को अब तक संसद के नजदीक इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी है. सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने किसानों के सामने कुछ नियम और शर्तें रखी हैं. अगर ये पूरी हो जाती है तो करीब 200 के आसपास किसान कल बसों के जरिए जंतर-मंतर आएंगे और जंतर-मंतर पर ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. वहीं पुलिस निगरानी में बस जंतर-मंतर पहुंचेगी.More Related News