जंतर-मंतर पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारेबाजी मामले में फरार सुशील तिवारी गिरफ्तार
NDTV India
दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में एक मार्च में कथित तौर पर सांप्रदायिक नारे (communal slogans) लगाए गए. कथित तौर पर इस मार्च का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
जंतर-मंतर पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारेबाजी मामले में फरार सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुशील तिवारी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है. कल देर रात लखनऊ से उसकी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी और भड़काऊ टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है. इस मामले में बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कई बड़ी हस्तियां पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं.More Related News