
जंग से तबाही के बीच योद्धा बने यूक्रेन के फिल्म निर्माता, जंग में ऐसे शामिल होकर दे रहे पुतिन के हमलों का जवाब
ABP News
फिल्म निर्माता ओलेग सेंत्सोव (Oleg Sentsov) ने क्रीमिया पर कब्जे के विरोध में एक रूसी जेल में पांच साल बिताए थे और अब वह बदला लेने की लड़ाई में यूक्रेन की तरफ से फ्रंटलाइन में शामिल है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार हमला कर यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को तबाह कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के फिल्म निर्माता ओलेग सेंत्सोव भी अपने देश की रक्षा के लिए आगे आए हैं. फिल्म निर्माता ओलेग सेंत्सोव ने क्रीमिया पर कब्जे के विरोध में एक रूसी जेल में पांच साल बिताए थे और अब वह बदला लेने की लड़ाई में फ्रंटलाइन में शामिल है. एक कैमरे के पीछे काम करने के बजाय यूरोपीय संघ के सखारोव अधिकार पुरस्कार के विजेता ने रूस के आक्रमण से लड़ने के लिए एक क्षेत्रीय रक्षा स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए हैं. ये यूक्रेन के सशस्त्र बल का ही एक हिस्सा है. फिल्म मेकर का कहना है कि ये लड़ाई वैसी नहीं है जैसी फिल्मों में कल्पना की जाती है.
जंग में योद्धा बने यूक्रेन के फिल्म निर्माता