जंग के माहौल में भारत रूस से तेल ख़रीदना तो चाहता है, क्या घटेंगे दाम?
BBC
तेल के लिए भारत फ़िलहाल सऊदी अरब और अमेरिका पर ज़्यादा निर्भर है. अब रूस चाहता है कि भारत उससे और तेल ख़रीदे. क्या इससे तेल की कीमतों पर असर पड़ेगा?
यूक्रेन पर हमले की वजह से यूरोपीय संघ ने रूस से तेल और गैस के आयात में कटौती करने का फ़ैसला लिया है. ब्रिटेन ने भी इस साल के अंत तक रूसी तेल से छुटकारा पाने का फ़ैसला किया है. वहीं अमेरिका ने रूस से आयात किए जाने वाले तेल और गैस पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ज़ाहिर है जंग के इस माहौल में इन देशों के इस फ़ैसले से रूस को बहुत ज़्यादा आर्थिक नुक़सान हुआ है.
इस नुक़सान की भरपाई के लिए रूस ने भारत का रुख़ किया है.
रूस चाहता है कि भारत उसका तेल ख़रीदे और आने वाले दिनों में वहाँ अपना निवेश बढ़ाए.
इस बारे में 10 मार्च को रूस के उप-प्रधानमंत्री एलेग्ज़ेंडर नोवाक ने भारत के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी से बात की.