जंग के बीच मंहगाई की मार झेल रहे हैं आम नागरिक, रूस के सुपरमार्केट में चीनी के लिए की लड़ रहे लोगों का वीडियो वायरल
ABP News
इस युद्ध ने दोनों देश में महंगाई बढ़ा दी है. वहीं दूसरी रूस द्वारा चीन पर लगातार हो हमले के कारण कई पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है जिसके कारण कई अन्य उत्पाद भी महंगे होते जा रहे हैं.
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन के बीच पिछले 27 दिनों से जारी युद्ध ने दोनों देशों की आर्थिक स्थिति काफी खराब कर दी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुपरमार्केट में रूसी दुकानदारों को चीनी के लिए आपस में लड़ते देखा जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं, कई यूजर देश में बन रही इस स्थिति के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बता दें कि रूस यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान रूस के सभी स्टोर्स में केवल 10 किलोग्राम चीनी रखने की सीमा तय कर दी है. जिसके कारण सभी इलाके में लोगों को आसानी से चीनी मिल सके. वहीं दूसरी तरफ रूस में चीनी की कीमत आसमान छू रही है. मिली जानकारी के अनुसार साल 2015 के बाद से रूस में वार्षिक मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जिसके कारण चीनी की कीमत लगभग 31 प्रतिशत तक बढ़ गई है.