जंग की आहट! यूक्रेन संकट के बीच स्वदेश लौटेंगे भारतीय राजनयिकों के परिवार, नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी
ABP News
यूक्रेन संकट को लेकर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) से जुड़े देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की गई है.
यूक्रेन में हालात की गंभीरता और बढ़ते तनाव के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने अपने राजनयिक अधिकारियों से भी परिवारों को वापस भेजने के लिए कह दिया है. इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा कि यदि उनका प्रवास जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश पहले ही इस तरह का कदम उठा चुके हैं.
यूक्रेन संकट को लेकर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से जुड़े देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की गई है. दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक, जिनका प्रवास जरूरी नहीं है, और सभी भारतीय विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.’’