जंगी ड्रोन: क्या हम युद्ध के हथियारों के नए युग में हैं?
BBC
लड़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन कभी सैन्य महाशक्तियों के पास ही हुआ करते थे, लेकिन अब ये विद्रोहियों, छोटे मुल्कों के पास भी मौजूद हैं और युद्ध के तरीक़े को बदल रहे हैं.
लड़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन कभी सैन्य महाशक्तियों के पास ही हुआ करते थे, लेकिन अब ये विद्रोहियों, छोटे मुल्कों के पास भी मौजूद हैं और युद्ध के तरीक़े को बदल रहे हैं.
पढ़ें जोनाथन मार्कस की ये रिपोर्ट...
अक्सर सैन्य इतिहास में देखा गया है कि कैसे कोई एक हथियार पूरे युद्ध का प्रतीक बन जाता है.
आप चाहे मध्यकालीन युग में अंग्रेज़ धनुर्धर के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लंबी धनुष के बारे में सोच सकते हैं या उन बख़्तरबंद टैंकों के बारे में जो दूसरे विश्व युद्ध की ज़मीनी लड़ाई के परिचायक थे.
More Related News