![जंगली हाथी दक्षिण भारत में कैसे बने शहरी लोगों के साथी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/18681/production/_119896999_193251ba-60a1-478d-bf7a-6ddaf4e77553.jpg)
जंगली हाथी दक्षिण भारत में कैसे बने शहरी लोगों के साथी
BBC
भारत के जंगलों में करीब 27 हज़ार हाथी हैं. इनमें से कुछ अब बस्तियों का रुख कर रहे हैं और पशु विशेषज्ञ इसे उनके अस्तित्व के लिए अच्छा बता रहे हैं.
कुछ साल पहले दक्षिण भारत के एक पहाड़ी रास्ते पर तार्श तिकेकारा ने एक जंगली हाथी को अपनी ओर आते देखा. उन्होंने बीबीसी को बताया, "यू-टर्न लेने की जगह नहीं थी. मैंने कार रोक दी और बाहर निकल कर पीछे भागने लगा. अगर आप हाथी के बहुत नज़दीक जाते हैं तो वह हमला कर देता और अगर आप गाड़ी में हों तो हमला तेज़ हो सकता है." लेकिन सड़क के किनारे खेल रहे स्थानीय बच्चों ने तार्श को भागते देखकर हंसना शुरू कर दिया. बच्चों ने उनसे कहा, "डरने की ज़रूरत नहीं है. यह हाथी गाय की तरह ही है. यह पानी पीने आ रहा है और कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगा." बच्चे बिलकुल सही कह रहे थे. तार्श को बहुत अचरज हुआ जब हाथी उनकी उपेक्षा करते हुए पानी पीने के लिए जल स्रोत की ओर बढ़ गया. तार्श तिकेकारा दक्षिण भारत के गुदालुर वन्य क्षेत्र में हाथियों का अध्ययन करने वाले रिसर्चर हैं, उन्हें हाथी का यह व्यवहार असामान्य लगा और वे इस पर जानकारी जुटाने लगे.More Related News