![छोटे-मोटे सेटल्मेंट का भी काम करता था संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख़- खुद को बताता था भाई का आदमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/9540838e9c55ed79d00be71ba4bce6a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
छोटे-मोटे सेटल्मेंट का भी काम करता था संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख़- खुद को बताता था भाई का आदमी
ABP News
संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख़ मुंबई में छोटे-मोटे सेटल्मेंट का काम करता था. लोगों के बीच वह खुद को भाई का आदमी बताता था.
मुंबईः दिल्ली स्पेशल सेल में तीन अलग अलग राज्यों से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार किया है. ये लोग अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कहने के बाद महाराष्ट्र दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आतंकी साज़िश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इन 6 आरोपियों में से एक आरोपी मुंबई के धारावि इलाक़े का रहने वाला है. इसका नाम जान मोहम्मद शेख़ उर्फ़ समीर कालिया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों में बताया की जान मोहम्मद शेख़ अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ था और धारावि इलाक़े में छोटे मोटे सेटल्मेंट का काम किया करता था. जान मोहम्मद शेख़ पर आरोप है की वो अपने आसपास के लोगों से (जिससे इसे पैसों का व्यवहार करना होता था) कहता था कि ''मैं भाई का आदमी हूं.'' और फिर छोटे मोटे सेटल्मेंट का काम किया करता था. जान मोहम्मद शेख़ लोकल क्रिमिनल के भी सम्पर्क में रहता था.