
छोटे दुकानदारों के लिए बड़ी खबर, Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों के पर कतरने की तैयारी! बन रहे हैं सख्त नियम
Zee News
छोटे दुकानदारों और उपभोक्ताओं को बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के चंगुल से बचाने के लिए सरकार अब सख्त नियम बनाने जा रही है. पीयूष गोयल ने संसद में बताया कि सरकार आगे क्या करने वाली है.
नई दिल्ली: Amazon, Flipkart जैसी बड़ी बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों पर हमेशा ये आरोप लगते रहे हैं कि उनकी वजह से छोटे-छोटे कारोबारियों और दुकानदारों का काम धंधा चौपट होता है. कारोबारियों के संगठन CAIT भी हमेशा से इस बात की शिकायत करता रहा है कि ई-कॉमर्स कंपनियों नियमों को ताक पर रखकर छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रही हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, सरकार ने भरोसा दिया है कि छोटे कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियमों को सख्त बनाया जा रहा है. सरकार ने कहा है कि उपभोक्ताओं और छोटे दुकानदारों के संरक्षण के लिए वो प्रतिबद्ध है. सरकार ने भरोसा देते हुए कहा है कि इस संबंध में नियमों को सख्त बनाया जा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि ई-कॉमर्स नियमों में सरकार की लगातार नजर बनी हुई है. सरकार अब सोशल मीडिया कंपनियों की तरह ही ई-कॉमर्स कंपनियों में भी शिकायत अधिकारी नियुक्त करने पर विचार कर रही है.More Related News