
छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बदलाव नहीं, यहां देखें स्मॉल सेविंग स्कीम की लिस्ट
ABP News
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक 2021-22 की दूसरी तिमाही में 1 जुलाई, 2021 से 30 सितम्बर 2021 के बीच स्माल सेविंग्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
कोरोना काल के दौरान लोगों की आय में भारी कमी हुई है लेकिन इस साल अप्रैल में सरकार ने ब्याज की दर में कटौती करने का फैसला लिया था. विरोध होने के बाद इसे वापस ले लिया गया. अब जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए भी सरकार ने ब्याज की दरों में किसी तरह के छेड़छाड़ ना करने का फैसला लिया है. यह पांचवीं तिमाही है जब सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है. इसका मतलब है कि कम आय वाले लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को छोटी बचत पर दी जा रही ब्याज दर वही रहेगी. इस फैसले से बढ़ती महंगाई और घटती आय के कारण परेशान हुए मध्यमवर्गीय लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.More Related News